Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / एनपीए वसूली के लिए बड़े बकायेदारों की कुर्की, नीलामी कर बकाया वसूला जाएःधन सिंह रावत
विधानसभा स्थित कार्यालय में शनिवार को एनपीए वसूली को लेकर सहकारी बैंकों के अधिकारियों व बड़े बकायेदारों की सयुक्त बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एनपीए वसूली को लेकर

एनपीए वसूली के लिए बड़े बकायेदारों की कुर्की, नीलामी कर बकाया वसूला जाएःधन सिंह रावत

उत्तराखण्ड में सहकारी बैंकों का करीब 600 करोड़ के एनपीए में से अकेले 300 करोड़ इन 20 बड़े बकायेदारों पर बड़े बकायेदारों पर 20 मार्च तक बकाया भुगतान करने का अल्टीमेटर जारी

देहरादून-विधानसभा स्थित कार्यालय में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को सहकारी बैंकों के अधिकारियों व बड़े बकायेदारों की सयुक्त बैठक में कहा कि 20 बड़े बकायेदारों पर 20 मार्च तक बकाया भुगतान करने का अल्टीमेटर जारी करते हुए बताया कि बकाया भुगतान न करने वाले बकायेदारों की कुर्की, नीलामी आदि की कार्यवाही कर बकाया वसूला जाए। बताते चले कि उत्तराखण्ड में सहकारी बैंकों का करीब 600 करोड़ का एनपीए है। और इसमें से अकेले 300 करोड़ इन 20 बड़े बकायेदारों पर है। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारी बैंकों का एनपीए खत्म किया जाए। अधिकतर खराब कर्ज कंर्सोटियम का है और इससे बैंको को नुकसान हो रहा है। बैठक में 20 बड़ी बकायेदार कम्पनियों के प्रमोटरों में से 10 फर्मो के प्रमोटर बैठक में शामिल हुए इन 10 प्रमोटरों ने मार्च तक हर हाल में बकाये का भुगतान कर खातों को नियमित करने की सहमति दी। बैठक में अनुपस्थित 10 प्रमोटरों से शीघ्र बैठक की जाएगी।

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सहकारी बैंकों के अधिकारियों व बड़े बकायेदारों की सयुक्त बैठक में

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 11 कोऑपरेटिव बैंकों ने दिसम्बर 2020 तक 75 करोड़ का एनपीए वसूली की है। सहकारिता मंत्री ने राज्य सहकारी बैंकों के चैयरमेन दान सिंह रावत और एमडी बीएम मिश्र से भी एनपीए वसूली में बैंक अधिकारियों का सहयोग करने को कहते हुए राज्य सहकारी बैंकों के अधिकारियों को जनवरी से मार्च के बीच में हल्द्वानी मुख्यालय में बैठकर एनपीए वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश दिए|

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में नहाने उतरा बेटा डूबा, बचाने कूदे पिता भी तेज बहाव में बहे…

ऋषिकेश। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटकों …

Leave a Reply