Sunday , July 6 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवा!

बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवा!

हरिद्वार। आज मंगलवार को योगगुरु रामदेव ने दावा किया कि उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दवा ढूंढ ली है। इस दौरान रामदेव ने यह दवा लांच की। इस आयुर्वेदिक दवा के बारे में विस्तार से बताने के लिए आज उन्होंने प्रेस वार्ता की। जिसमें  योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद की औषधि ‘दिव्य कोरोनील टैबलेट’ का कोरोना संक्रमित मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल के परिणामों की घोषणा की।
गौरतलब है कि पतंजलि योगपीठ की ओर से दावा किया गया है कि कोरोना टैबलेट पर हुआ यह शोध पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। ‘दिव्य कोरोनील टैबलेट’ का निर्माण आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार में किया जा रहा है।रामदेव की पतंजलि कंपनी का दावा है कि कोरोना वायरस को मात देने वाली ये दवाई आर्युवेदिक है, इसका नाम ‘कोरोनिल’ दिया गया है। रामदेव ने दावा किया कि पूरी रिसर्च के साथ हमने इसे तैयार किया है। दवा का सौ फीसद रिकवरी रेट है और शून्य फीसद डेथ रेट है। भले ही लोग अभी हमसे इस दावे पर प्रश्न करें, हमने सभी वैज्ञानिक नियमों का पालन किया है। 

About team HNI

Check Also

“विकसित कृषि संकल्प अभियान“ का लाभ उठाएं प्रदेश के किसान: सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने शुरू किया “विकसित कृषि संकल्प अभियान“ 12 जून तक गांव गांव जाएंगे कृषि …

Leave a Reply