Tuesday , January 14 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच सीधी उड़ान को मंजूरी, इस तारीख से शुरू होगी सेवा, ये रहेगा शेड्यूल

भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच सीधी उड़ान को मंजूरी, इस तारीख से शुरू होगी सेवा, ये रहेगा शेड्यूल

देहरादून/जौलीग्रांट। देहरादून एयरपोर्ट पर इतिहास रचते हुए पहली बार एक फ्लाइट तीन शहरों को जोड़ने जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस का 186-सीटर विमान भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच सीधी उड़ान भरेगा। इस नई सेवा को आगामी 6 फरवरी से शुरू किया जाएगा, जिसकी ऑनलाइन टिकट बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

फ्लाइट का शेड्यूल:- यह विमान ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट से सुबह 9:05 बजे उड़ान भरकर देहरादून पहुंचेगा। देहरादून एयरपोर्ट पर यात्रियों को उतारने और श्रीनगर जाने वाले यात्रियों को चढ़ाने के बाद, यह सुबह 9:45 बजे श्रीनगर के लिए रवाना होगा। वहीं, श्रीनगर से लौटकर यह विमान दोपहर 12:50 बजे देहरादून पहुंचेगा। देहरादून से भुवनेश्वर के लिए यह फ्लाइट दोपहर 1:20 बजे उड़ान भरेगी। देहरादून से भुवनेश्वर का सफर दो घंटे और देहरादून से श्रीनगर का समय इस उड़ान से एक घंटा पांच मिनट में तय किया जा सकेगा।

सप्ताह में तीन दिन होगी फ्लाइट:- भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच फ्लाइट सप्ताह में सिर्फ तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित की जाएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद इस फ्लाइट को सप्ताह के सभी दिन चलाया जा सकता है। देहरादून से भुवनेश्वर के लिए छह फरवरी को टिकट 4,999 रुपये और देहरादून से श्रीनगर का किराया 4,696 रुपये है। बुकिंग के हिसाब से किराया कम या इससे ज्यादा भी हो सकता है।

विंटर सीजन बढ़ी फ्लाइटों की संख्या:- देहरादून एयरपोर्ट पर विंटर सीजन में फ्लाइटों की संख्या में कमी आती है, लेकिन इस बार फ्लाइटें बढ़ रही हैं। इंडिगो ने बंगलूरू के लिए सिर्फ रविवार को एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू की है। वहीं, एयर इंडिया ने बीते एक जनवरी से अपनी दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट को शुरू किया है। अब इंडिगो भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच अपनी नई उड़ान शुरू करने जा रही है।

जम्मू के लिए शुरू हुई थी फ्लाइट:- स्पाइसजेट ने देहरादून से सात मई 2017 को जम्मू के लिए अपनी सीधी उड़ान शुरू की थी, लेकिन कुछ समय बाद इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया। विमानन कंपनी स्पाइसजेट भी कुछ दिनों बाद बंद हो गई।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …