ऋषिकेश। चीला बैराज मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां बाइक और लोडर वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति तो गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा छिटक कर चीला शक्ति नहर में जा गिरा।
जानकारी के अनुसार पॉलूइस ने बताया बाइक सवार युवक की पहचान ऋषभ कश्यप निवासी आगरा और श्रीश शर्मा बैराज चीला मोटर मार्ग से हरिद्वार जा रहे थे। दोनों ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने आए थे। बैराज पुल के पास बाइक की लोडर वाहन से आमने सामने भिड़ंत हो गई। तभी चीला बैराज मार्ग पर ये हादसा हो गया।
पुलिस ने हादसे की जानकारी गिरीश शर्मा और ऋषभ कश्यप के परिजनों को दे दी है। वहीं, सड़क हादसे में घायल हुए गिरीश शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने लोडर वाहन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रखा है।