Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / पर्यटकों से भरी नाव समुद्र में डूबी, 22 की मौत, कई घायल

पर्यटकों से भरी नाव समुद्र में डूबी, 22 की मौत, कई घायल

मलप्पुरम /केरल। केरल में मलप्पुरम जिले में पर्यटकों को ले जा रही एक नाव के समुद्र में डूब जाने से 22 लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के निकट रविवार शाम एक ‘हाउसबोट’ पलट गई। हादसे में जान गवाने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। हाउसबोट में 30 से अधिक लोग सवार थे।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पूर्व मंत्री कुन्हालीकुट्टी ने कहा, ‘‘यह बहुद ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस घटना में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कई घायलों को परप्पनंगडी, थनूर, तिरूर और तिरुरंगाडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वही घटना की सूचना मिलते ही कई वाहन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply