Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून से जयपुर और धर्मशाला के लिए शुरू हुई डायरेक्ट बस सर्विस, जानिए टाइमिंग

देहरादून से जयपुर और धर्मशाला के लिए शुरू हुई डायरेक्ट बस सर्विस, जानिए टाइमिंग

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से जयपुर और हिमाचल के धर्मशाला के लिए पांच नवंबर से बस सेवा शुरू कर दी है। इससे जयपुर और धर्मशाला जाने वाले यात्रियों को सीधी बस सेवा मिलने से राहत मिलेगी।

बता दें कि लंबे समय से दोनों जगह के लिए परिवहन निगम की बस चलाने की मांग की जा रही थी। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ग्रामीण डिपो के शाखा अध्यक्ष अतुल पोखरियाल ने बताया, निगम ने धर्मशाला और जयपुर के लिए साधारण बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया रविवार से जयपुर और धर्मशाला के लिए डायरेक्ट बस सेवा शुरू की गई है। आईएसबीटी देहरादून से शाम साढ़े पांच बजे धर्मशाला और शाम सात बजे जयपुर के लिए बस चलेगी। धर्मशाला जाने वाली बस वाया पांवटा साहिब, चंडीगढ़, ऊना, कांगड़ा होते हुए धर्मशाला जाएगी। जयपुर जाने वाली बस दिल्ली, गुरुग्राम होते चलेगी।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply