Monday , July 7 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / इनसे मिलिये, ये दिल्ली के दारोगा जी हैं!

इनसे मिलिये, ये दिल्ली के दारोगा जी हैं!

इनके रास्ते में मत आना वर्ना…

  • नशे में धुत सब इंस्पेक्टर ने पहले महिला को टक्कर मारी और रौंदते हुए निकाल ले गया अपनी कार
  • कैमरे में कैद हुआ दिल दहलाने वाला वीडियो, नशे में धुत दारोगा गिरफ्तार, महिला अस्पताल में

नई दिल्ली। यहां चिल्ला गांव के पास शुक्रवार शाम दिल दहला देने वाली वारदात से सनसनी फैल गई। शराब के नशे में धुत दिल्ली के एक सब इंस्पेक्टर ने महिला को पहले अपनी कार से धक्का मारकर गिरा दिया और फिर निर्ममता से उसे कुचलते हुए आगे निकल गया। 
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान एक सब इंसपेक्टर के रूप में की गई है और घटना के दौरान वह पूरी तरह से शराब के नशे में धुत था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। दिल दहला देने वाला यह वीडियो हर किसी के रोंगटे खड़े कर दे रहा है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी ने सफेद रंग की कार से पहले महिला को जोरदार टक्कर मारी जिससे वह कुछ दूर सड़क पर ही गिर गई।  यह देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और उसे उठाने का प्रयास किया। जब तक कोई महिला को संभाल कर उठा पाता या चालक को रोक पाता, उससे पहले ही कार के नीचे फंसी महिला को घसीटते हुए और कुचलकर चालक मौके से फरार हो गया। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply