Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / एजुकेशन / CBSE 10th-12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

CBSE 10th-12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आज सीनियर सेकेंड्री (12th) क्लास का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब सेकेंड्री (10वीं) कक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। इस साल कुल 87.98% छात्र 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। तो वहीं  इस वर्ष 10वीं में 93.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम पिछले साल (2023) के मुकाबले, 0.48% बेहतर रहा है। पिछले साल हाई स्कूल का पास प्रतिशत 93.12% रहा था जो कि इस साल बढ़कर 93.60% रहा है।

इस साल, सीबीआई 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। सीबीएसई के मुताबिक, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 0.65% अधिक छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। 91% से अधिक लड़कियां पास हुई हैं. छात्राओं को उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से 6.40% अधिक है।

देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है। दिल्ली वेस्ट का पास 95.64 प्रतिशत रहा। दिल्ली ईस्ट का 94.51 फीसदी रहा है। जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा। सीबीएसई बोर्ड के नतीजे चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ चेक करें।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें

  1. स्टूडेंट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर जाएं।
  2. इसके बाद होमपेज से रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्र हैं तो सीबीएसई 12वीं रिजल्ट लिंक पर (एक्टिव) होने पर क्लिक करें। 
  4. अब छात्र अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर दर्ज करें।
  5. ऐसा करने के लाथ ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
  6. अब स्टूडेंट अपनी बोर्ड रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply