Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ताजा अपडेट: 36 शव बरामद, 168 लोग अब भी लापता

ताजा अपडेट: 36 शव बरामद, 168 लोग अब भी लापता

जोशीमठ। ऋषिगंगा आपदा में अभी तक 36 शव बरामद हो चुके हैं। 168 लोग अभी भी लापता हैं। ऋषिगंगा के मुहाने पर झील बनने से एक बार फिर क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं। शासन ने वाडिया, टीएचडीसी, एनटीपीसी और आईआईआरएस को जांच करने का आदेश दिया है।
हरीश रावत सीएम से मुलाकता कर चमोली आपदा पर की चर्चा
आपदा मामले में शुक्रवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में मुलाकात की गई। इस दौरान जलवायु परिवर्तन से हिमालयी क्षेत्रों में आ रहे बदलाव पर चर्चा की गई।
जलप्रलय में लापता लोगों की तलाश जारी
ऋषिगंगा जलप्रलय में लापता लोगों की तलाश जारी है। नौ सेना कमांडो, जल पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील खंगाल रही है। एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि अलकनंदा नदी में गाद काफी है। इससे खोज अभियान में दिक्कत हो रही है। झील के बैराज से मृत जानवर, कबाड़ और गाद बहाने के लिए झील से पानी छोड़ना पड़ा।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply