Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बहुगुणा को दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बहुगुणा को दी श्रद्धांजलि

  • चमोली जिले के पत्रकारिता के स्तंभ ने बहुगुणा
  • राम प्रसाद बहुगुणा की जन्म शताब्दी मनाई नंदप्रयाग में


गोपेश्वर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं चमोली जिले के पत्रकारिता के स्तंभ स्व. राम प्रसाद बहुगुणा की जन्म शताब्दी पर नंदप्रयाग बाजार स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यपर्ण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत सभागार में आयोजित एक श्रद्वांजलि सभा में वक्ताओं ने स्व. बहुगुणा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद किया गया। नंदप्रयाग नगर पंचायत सभागार में आयोजित एक विचार गोष्ठी में वरिष्ठ वक्ताओं ने स्व. बहुगुणा को आजादी के योद्धा बताते हुए कहा कि आजादी के बाद उनके द्वारा जिस निर्भिगता के साथ पत्रकारिता की उससे आज भी नई पीढ़ी को काफी कुछ सिखाने को मिल रहा हैं। इस मौके पर चमोली जिला पत्रकार परिषद के अध्यक्ष रहे स्व. बहुगुणा के पुत्र समीर बहुगुणा ने बताया कि जिन अभावों में स्व. बहुगुणा ने नंदप्रयाग से साप्ताहिक समाचार पत्र देवभूमि का प्रकाशन किया, उसकी यादें आज भी उनके दिलो दिमाग में ताजा हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष डा0 हिमानी वैष्णव, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी, गोपेश्वर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट, नंदप्रयाग नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जगदीश वैष्णव आदि मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply