Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों के दायित्वों में बड़े फेरबदल

उत्तराखंड : आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों के दायित्वों में बड़े फेरबदल

देहरादून। उत्तराखंड शासन में आज मंगलवार को आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में बड़े फेरबदल किये गये हैं।
आज जारी शासनदेश के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड एवं सचिव निर्वाचन, वित्त, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास  सचिव सौजन्या से महानिरीक्षक निबंधन तथा आयुक्त का कार्यभार वापस ले लिया गया है। अपर सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी विजय कुमार यादव को अपर सचिव वन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर सचिव, राज्य संपत्ति, आयुक्त, परिवहन तथा राज्य संपत्ति अधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी को अपर सचिव, उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर सचिव, उच्च शिक्षा, कौशल विकास एवं सेवायोजन, तकनीकी शिक्षा व निदेशक प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा तथा एपीडी, आईएलएसपी डॉ. अहमद इकबाल से अपर सचिव, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व निदेशक, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा का प्रभार वापस लेकर महानिरीक्षक, निबंधन तथा आयुक्त कर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।      
अपर सचिव, पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व, नागरिक उड्डयन एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यूसीएडीए व मिशन निदेशक, एनएचएम सोनिका को अपर सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर उधमसिंहनगर गौरव कुमार को नगर आयुक्त काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीसीएस झरना कमठान से एडिशनल मिशन डायेक्टर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम उत्तराखंड का प्रभार वापस ले लिया गया है और अपर सचिव, तकनीकी शिक्षा व निदेशक, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीसीएस अभिषेक त्रिपाठी को एडिशनल मिशन डायेक्टर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम उत्तराखंड का प्रभार दिया गया है। पीसीएस गिरीश चंद्र गुणवंत को अपर जिला अधिकारी, प्रोटोकाल एवं नागरिक आपूर्ति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पीसीएस प्रकाश चंद्र से नगर आयुक्त काशीपुर का प्रभार वापस ले लिया गया है। पीसीएस प्यारेलाल साहू को नगर आयुक्त, कोटद्वार के पद पर मूल तैनाती तथा रजिस्ट्रार, भूमि अर्जन, पुनर्वास और पुनअव्स्र्थापन प्राधिकरण तथा विहित प्राधिकारी, राज्य संपत्ति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईपीएस अधिकारी कृष्ण कुमार वीके को अपर पुलिस महानिरीक्षक, कारागार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सचिवालय सेवा में कार्यरत अतरसिंह को अपर पुलिस महानिदेशक, कारागार का भी दायित्व दिया गया है। 

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply