Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चारधाम यात्रा : खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, मंदिर परिसर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

चारधाम यात्रा : खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, मंदिर परिसर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

रुद्रप्रयाग: ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान श्री केदारनाथ धाम कपाट आज श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर खोले दिए गए हैं। कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी मौजूद रहे। श्रद्धालु बड़ी बेसब्री से बाबा के कपाट खुलने का इन्तजार कर रहे थे। जैसे ही केदारनाथ धाम के कपाट खुले श्रद्धालुओं के 6 माह का इंतजार खत्म हो गया। शुक्रवार को बाबा केदार के कपाट खुले तो भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दर्शन के लिए यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। बम बम भोले से केदारनाथ धाम गुंजायमान हुआ। भोले के भक्त खुद को नाचने से नहीं रोक पाए। मंदिर के सामने ही ढोल की थाप पर सभी भक्त खूब झूमे। ढोल की थाप पर भक्त सराबोर होकर नाचे। मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान करीब 20 हजार श्रद्धालु मौजूद रहे। परंपरा के अनुसार भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंच चुकी है। दो मई को श्री केदारनाथ के शीतकालीन निवास ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ के लिए रवाना हुई थी और केदारनाथ धाम पहुंचने से पहले विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, श्री गौरीमाई मंदिर, फाटा और गौरीकुंड सहित कई पड़ावों पर रुकी थी। इस बीच, केदारनाथ मंदिर को इस अवसर पर फूलों से सजाया गया है। सेना की जम्मू-कश्मीर लाईट इंफेंटरी के बैंड की धुनों के साथ पूरा केदारनाथ भोले बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो गया। दो साल बाद इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply