Thursday , May 16 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चारधाम यात्रा में पहली बार ले जा सकेंगे चार्टर्ड हेलिकॉप्टर, यहां जानिए किराए…

चारधाम यात्रा में पहली बार ले जा सकेंगे चार्टर्ड हेलिकॉप्टर, यहां जानिए किराए…

देहरादून। उत्तराखंड में 10 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा का उत्साह इस बार काफी ज्यादा है। बीते 4 दिन में 14 लाख से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। पिछली बार चार महीने में 55 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। इस बार यह रिकॉर्ड टूट सकता है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के CEO सी. रविशंकर के मुताबिक पहली बार चारधाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो रही है। इसमें 4 लोग एक धाम की यात्रा साढ़े तीन लाख रु. में कर सकते हैं। यदि चारों धाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर लेते हैं तो प्रति व्यक्ति 1.95 लाख देने होंगे। किराए में आना-जाना, रुकना, खाना शामिल है। हेलिकॉप्टर भी वहीं रहेगा। एक ही दिन में वापसी का रेट 1.05 लाख रु. रहेगा।

एक माह पहले भी हेलिकॉप्टर बुकिंग…

सामान्य हेलीकॉप्टर सेवा का किराया 5% बढ़ा है। गौरीकुंड से 18 किमी पहले फाटा से केदारनाथ जाते हैं तो एक तरफ का प्रति व्यक्ति किराया 2,886 रु. होगा। पिछली बार ये 2,749 रु. था। गुप्तकाशी से 4,063 रु. रहेगा, जो 3,870 रु. था। पहले हेलिकॉप्टर सर्विस की बुकिंग 15 दिन के स्लॉट में होती थी। इस बार एक माह का स्लॉट रहेगा। 10 मई से 20 जून और 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक और बुकिंग IRCTC की हेलीयात्रा वेबसाइट से 20 अप्रैल से होगी।

कैसे करें बुकिंग…

सबसे पहले आपको https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php साइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपके लॉगिन करके इस यात्रा के लिए रजिस्टर्ड करना होगा। जिसमें अगर आपने ग्रुप के तौर पर रजिस्टर्ड किया है तो आपको ग्रुप आईडी दी जाएगी अगर आपने इंडिविजुअल के तौर पर रजिस्टर्ड किया तो आपको इंडिविजुअल आईडी मिलेगी। इसके बाद आप आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए चाॅपर की बुकिंग कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी के जरिए चाॅपर से यात्रा की बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.heliyatra.irctc.co.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको साइन अप पर क्लिक करना होगा जहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अपना राज्य और पासवर्ड डालकर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको लोगों के विकल्प पर क्लिक करके फोन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।

इसके बाद आपको अपना ग्रुप आईडी और इंडिविजुअल आईडी डालकर। आगे बढ़ना होगा फिर आप हेलीकॉप्टर का टाइम स्लॉट चूज कर सकते हैं। इसके बाद आपको आईडी कार्ड का नंबर डालना होगा। जो यात्रा के लिए आपको दिया गया है.फिर आपको पेमेंट करनी होगी। पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आप अपनी टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply