Tuesday , February 11 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या, देहरादून में कर रही थी पढ़ाई

पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या, देहरादून में कर रही थी पढ़ाई

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक की बेटी ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान दंतेवाड़ा के दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की छोटी बेटी दीपा मंडावी के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक दीपा देहरादून में फिजियोथैरेपिस्ट की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उधर, हॉस्टल की लड़कियों और वार्डन से पूछताछ की जा रही है। भीमा की बड़ी बेटी की भी मौत रायपुर में हॉस्टल की छत से गिरकर हुई थी। दीपा की मां ओजस्वी भीमा मंडावी राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं।

सीएम ने निधन पर जताया गहरा दुख

दीपा मंडावी के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि दंतेवाड़ा के दिवंगत पूर्व विधायक भीमा मंडावी और राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी की बिटिया दीपा मंडावी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। ओजस्वी से फोन पर बात कर इस दुःखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

नक्सली हमले में पिता की हुई थी मौत

गौरतलब है कि 9 अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर श्यामगिरि में नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में भीमा मंडावी और उनके ड्राइवर समेत तीन पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने एनआईए से जांच का आदेश दिया था और मई 2019 में एनआईए ने इस मामले में केस दर्ज किया था। यह हमला तब हुआ जब वे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने जा रहे थे।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …