Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा चेतना दिवस और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री आवास में आयोजित पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को क्रमशः 01 लाख, 75 हजार एवं 50 हजार की धनराशि का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को चेक व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए

राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रदेश के 149 उच्च शिक्षण संस्थानों, निजी विश्विद्यालय, शासकीय अशासकीय, निजी महाविद्यालयो, पॉलीटेक्निक संस्थानों द्वारा “स्वामी विवेकानंद के विचारों की उत्तराखंड राज्य के परिपेक्ष्य में प्रासंगिकता“ नामक निबंध प्रतियोगिता में पूरे प्रदेशभर से लगभग 7000 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। 10 प्रख्यात एवं वरिष्ठ विषय विशेषज्ञों ने सभी निबंध पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर अंतिम परिणाम घोषित किए। राज्य स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी सौम्या डी.डब्ल्यू.टी.कॉलेज देहरादून, द्वितीय उज्ज्वल शर्मा डी.ए.वी.पी.जी. कॉलेज देहरादून व तृतीय अंजली मंमगाई बाल गंगा महाविद्यालय टिहरी गढ़वाल रहे। आज हुए पुरस्कार व सम्मान समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही युवा आयोग का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज के युवा हर क्षेत्र में अपडेट हैं, वे अपनी आकांक्षाओं को पूर्ण कर स्वयं के भाग्य विधाता बन सकते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर देवभूमि की वीर गाथाओं व सांस्कृतिक विरासतों को संजोए जाने को भी जरूरी बताया।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में नहाने उतरा बेटा डूबा, बचाने कूदे पिता भी तेज बहाव में बहे…

ऋषिकेश। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटकों …

Leave a Reply