Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत दूनवासियों को प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक्स बसों का तोहफा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी
देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व अन्य

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत दूनवासियों को प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक्स बसों का तोहफा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी

देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान कार्यालय से स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 5 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर संचालन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज से दून में नियमित रूप से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया गया है, यह स्मार्ट सिटी के तहत एक अच्छी शुरूआत हुई है। इलेक्ट्रिक बस से प्रदूषण भी कम होगा और लोगों की यात्रा भी सुलभ होगी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी में चलने वाली इन बसों में 25 सीटें सामान्य लोगों के लिए एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा उपलब्ध है। देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में 30 इलेक्ट्रिक बस चलाई जानी हैं।

जिलाधिकारी व स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आइएसबीटी से राजपुर तक सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक इलेक्ट्रिक बस के 32 स्टॉपेज तय किए गए हैं। हर दो स्टॉपेज के बीच की दूरी करीब 490 मीटर है। ट्रायल के दौरान कम ट्रैफिक में बस ने आइएसबीटी से राजपुर तक का सफर 40 मिनट में पूरा किया, जबकि ट्रैफिक ज्यादा होने पर इसमें एक से सवा घंटा लगा। इसे देखते हुए ऐसी समयसारिणी तैयार की गई है कि तय स्टॉपेज पर शहरवासियों को हर 30 मिनट में इस बस की सेवा मिल सके।मार्च में प्रेमनगर से रायपुर के लिए भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। बसों को चार्ज करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित यूटीसी डिपो में चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। इलेक्ट्रिक बस का रूट मॉडल काफी हद तक मेट्रो से प्रेरित होगा। इसके रूट को भी मेट्रो की तरह ब्लू लाइन, येलो लाइन, वॉयलेट लाइन आदि नाम दिए जाएंगे। कार्यक्रम में टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, विधायक विनोद चमोली, विधायक गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड के मदरसों पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का बड़ा खुलासा, लगाए ये गंभीर आरोप

देहरादून। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उत्तराखंड के मदरसों को लेकर कई गंभीर खुलासे …

Leave a Reply