Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / वैक्सीनेशन के कार्य बेहतर तरीके से करें: सीएस

वैक्सीनेशन के कार्य बेहतर तरीके से करें: सीएस

  • सभी जिलों के जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून। वैक्सीनेशन के कार्य को बेहतर तरीके से संपादित करने के लिए पूर्व में ही समुचित व्यवस्था बनाएं‘ मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
सचिवालय सभागार में कोविड-19 की राज्य स्तरीय समिति की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैक्सीनेशन के संबंध में की गई तैयारी तथा विभिन्न जनपदों में इससे संबंधित संसाधनों को बढ़ाने के लिए आवश्यकताओं की जानकारी लेते हुए व्यवस्थित और कारगर तरीके से वैक्सीनेशन के कार्यों को संपादित करने के लिए पूर्व में ही सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि हेल्थ वर्कर्स तथा उनके सहायक स्टाफ के डाटा का कलेक्शन, उसका शुद्धिकरण तथा संबंधित पोर्टल पर उसकी एंट्री में तेजी दिखाएं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को वैक्सीनेशन के वृहद और अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम को व्यवस्थित और प्रभावी तरीके से संपादित करने के लिए जनपद स्तर पर कोर टीम का गठन करें, तथा वैक्सीनेशन के कार्यों के संपादन के लिए तथा इसमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहायता करने वाले स्वास्थ्य कर्मी तथा अन्य स्टाफ के प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण बहुत ही गंभीरतापूर्वक और प्रभावी तरीके से होना चाहिए, ताकि वैक्सीनेशन के दायित्व संपादन में किसी भी तरह की कोई संदेह ना रहे। उन्होंने वैक्सीन को स्टोर करने तथा उसको मैंटेन बनाए रखने के लिए निर्बाध विद्युत सप्लाई तथा विभिन्न स्थानों पर उसका सुरक्षित भंडारण और परिवहन से संबंधित जरूरी व्यवस्थाएं संपादित करने को कहा। इसके लिए उन्होंने कोल्ड चैन साइट को आईडेंटिफाई करने के दौरान इस बात का ध्यान रखने को कहा कि कोल्ड चैन साइट में आवागमन सुगम हो, जहां विद्युत आपूर्ति की भी व्यवस्था हो तथा खुला स्थान हो। उन्होंने वैक्सीन बूथ का निर्माण पर्याप्त स्पेस वाली जगह पर करने तथा वहां पर लोगों के आवागमन की सुलभ व्यवस्था इत्यादि का पूर्व में ही होमवर्क करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने लोगों तक वैक्सीनेशन की सही और ऑथेंटिक जानकारी प्रदान करने के लिए उस दौरान लोगों को स्टीक जानकारी प्रदान करने के लिए भी जन-जागरूकता प्लान बनाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सुव्यवस्थित कानून व्यवस्था बनाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की वैक्सीन बूथ साइट पर तैनाती इत्यादि काफी पहले से ही अवलोकन करते हुए प्लान बनाने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अन्य सहायक विभागों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने के लिए उनसे सम्बन्धित दायित्व के निर्वहन के संबंध में अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह, प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, निदेशक एनएचएमध्अपर सचिव सोनिका, अपर सचिव विनोद सुमन, अतर सिंह सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे तथा सभी जनपदों के जिलास्तरीय अधिकारी वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपलब्ध थे।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply