देहरादून आ रही एक ट्रेन के टॉयलेट में एक पांच महीने का बच्चा लावारिस हालत में पड़ा मिला है। दून के एक मुस्लिम परिवार को ये बच्चा मिला। परिवार ने ना केवल बच्चे की जान बचाई है। बल्कि बच्चे को अपने साथ लेकर घर चले गए। परिवार का कहना है कि उन्हें इसके माता-पिता का इंतजार है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को फैयाज अहमद का परिवार ज्वालापुर से देहरादून वापस लौट रहा था। इस दौरान उनके परिवार की एक महिला टॉयलेट गई। उसने टॉयलेट में देखा कि एक करीब पांच से छह महीने का बच्चा गंदगी में पड़ा हुआ है। उसने तुरंत बच्चे को वहां से उठाया और पूरे कोच में सभी यात्रियों से इसके माता-पिता के बारे में पूछा लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। इस दौरान देहरादून स्टेशन भी आ गया। परिवार इस बच्चे को अपने साथ घर ले आया।
फैयाज अहमद का परिवार देहरादून के जीएमएस रोड व्योमप्रस्थ में है। परिवार का कहना है कि अगर इसके परिजन नहीं मिलते तो वो इस बच्चे को पाल लेंगे। हालांकि परिवार ने इस बात की जानकारी पुलिस को भी दे दी है। लेकिन अब तक बच्चे का वारिस सामने नहीं आया है।