Wednesday , April 23 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / Nainital Bus Accident: घायलों का हाल जानने हल्द्वानी पहुंचे सीएम, चिकित्सकों को दिए जरुरी निर्देश

Nainital Bus Accident: घायलों का हाल जानने हल्द्वानी पहुंचे सीएम, चिकित्सकों को दिए जरुरी निर्देश

देहरादून/हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को भीमताल हादसे में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। वहां सीएम धामी स दुर्घटना में घायल लोगों का हाल-चाल जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायलों से बात भी की।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मृतक और घायल परिवारों के प्रति उनकी संवेदना है। घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। जरूरत पड़ने पर घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है। दो घायलों को ऋषिकेश एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। मौसम खराब साफ होने के बाद अन्य मरीजों को भी एयरलिफ्ट किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है कि बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाए और ड्राइवरों का लाइसेंस जरूर चेक किया जाए। पूरे मामले की जांच कुमाऊं कमिश्नर करेंगे। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के साथ-साथ जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह भी मौजूद रही।

बता दें कि बुधवार 25 दिसंबर को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस नैनीताल जिले के भीमताल इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। हादसे के वक्त बस में 29 लोग सवार थे, जिसमें से चार लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 25 लोग घायल हुए थे।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …