Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राहुल गांधी की आरक्षण वाले बयान पर बोले सीएम धामी, कांग्रेस की संविधान विरोधी सोच

राहुल गांधी की आरक्षण वाले बयान पर बोले सीएम धामी, कांग्रेस की संविधान विरोधी सोच

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी की हालिया टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता ने देश में आरक्षण समाप्त करने की बात करके संविधान विरोधी मानसिकता को उजागर किया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा का राहुल गांधी ने सदैव देश और देशवासियों के खिलाफ जाकर विभाजनकारी शक्तियों को बढ़ावा देने का काम किया है।

भारत की सशक्त छवि को कमजोर करने की कोशिश…

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विदेशी मंचों पर भारत की सशक्त छवि पर प्रश्न चिन्ह उठाना हो या फिर राष्ट्रविरोधी ताकतों का समर्थन करना ये राहुल गांधी की आदत बन चुकी है। राहुल गांधी केवल और केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ और पीएम मोदी के प्रति असीम कुंठा के कारण देश की अखण्डता-अक्षुण्णता के साथ खिलवाड़ करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी ने मंगलवार को आरक्षण को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे। फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।” उनके इस बयान के बाद देशभर में सियासी पारा हाई हो गया है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply