Monday , November 11 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सीएम धामी ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन, प्रदेश में खुशहाली की कामना की…

सीएम धामी ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन, प्रदेश में खुशहाली की कामना की…

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने मुंबई दौरे के दौरान श्री सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान श्री गणपति के दर्शन किए व पूजा अर्चना की। उन्होंने इस अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं प्रदेश की उन्नति की प्रार्थना की। इससे पहले सुबह वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने बीच किनारे योग और सूर्य नमस्कार किया। वहीं, वहां वॉक के लिए आए लोगों से मुलाकात भी की।

बता दें कि आगामी 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लगातार रोड शो और निवेशकों के साथ मुलाकातें कर रहे हैं। बीती रोज यानी 6 नवंबर को सीएम धामी ने मुंबई में रोड शो किया और निवेशकों को इन्वेस्टर समिट के लिए न्योता दिया। इसके अलावा उत्तराखंड में निवेश के लिए विभिन्न उद्योग समूहों के साथ करीब 30,200 करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए।

About team HNI

Check Also

आईआईटी रुड़की में 25 लाख से ज्यादा का छात्रवृत्ति घोटाला, महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की। आईआईटी रुड़की के सीनेट कमेटी फॉर स्काॅलरशिप एंड प्राईजेज (एससीएसपी) प्रकोष्ठ में 25.62 लाख …

Leave a Reply