Sunday , April 14 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पौड़ी के लवाड़ में एनएसडीसी पर हंस फाउंडेशन से त्रिवेंद्र ने की चर्चा

पौड़ी के लवाड़ में एनएसडीसी पर हंस फाउंडेशन से त्रिवेंद्र ने की चर्चा

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज शुक्रवार को सचिवालय में हंस फाउंडेशन के सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल एसएम मेहता के साथ वर्चुअल मीटिंग की।
गौरतलब है कि राज्य सरकार के सहयोग से हंस फाउंडेशन द्वारा लवाड़, पौड़ी में नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर (एनएसडीसी) बनाया जायेगा। युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार से जोड़ने के लिए इस नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर में अभी 07 डिपार्टमेंट बनाने की योजना है। इस सेंटर में प्रशिक्षणार्थियों के लिए विदेशी भाषाएं सिखाने की व्यवस्था भी की जायेगी। इस सेंटर में प्रशिक्षण लेने वालों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। लवाड़ में बनने वाले नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर में हाॅस्टल, स्टाफ केे रहने की व्यवस्था, शाॅपिंग काॅम्पलेक्स, इन्डोर एवं आउटडोर खेलों की व्यवस्था भी की जायेगी।
त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए जो भी कार्य होने हैं, सितम्बर तक इसका प्रस्ताव बन जाये। अगले वर्ष जनवरी-फरवरी तक इसका निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में युवाओं को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव अमित नेगी, रणजीत सिन्हा आदि उपस्थित थे।  

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply