Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / शहीद सैनिक परिवारों के आंगन की मिट्टी से बनेगा सैन्य धामः त्रिवेंद्र रावत

शहीद सैनिक परिवारों के आंगन की मिट्टी से बनेगा सैन्य धामः त्रिवेंद्र रावत

  • मुख्यमंत्री ने किया सैन्य धाम का शिलान्यास
  • शहीदों के सम्मान में दी जाने वाली राशि 10 से बढ़ाकर की 15 लाख


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सैन्य धाम का शिलान्यास किया। करीब 4 हैक्टेयर जमीन पर बनने वाले सैन्य धाम को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि ये उत्तराखंड के सैनिकों और शहीद जवानों के प्रति सम्मान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सैन्य धाम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस बात का एहसास हो कि हमारे जवानों ने कैसे देश की हिफाजत की है।

त्रिवेंद्र ने कहा कि इससे ने धाम में सैनिक परिवारों और शहीद सैनिक परिवारों के गांव और आंगन की मिट्टी इससे ने सैन्य धाम बनाने के लिए लाई जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने शहीद होने वाले सैनिकों के सम्मान में राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही राशि को 15 लाख रुपये तक करने की घोषणा की है। पहले यह राशि 10 लाख राज्य सरकार की तरफ से दी जाती थी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में चारों धामों के अलावा एक बात कही थी, जिसमें कहा था कि उत्तराखंड में पांचवा धाम सैन्य धाम है और उस को लेकर राज्य सरकार ने सहने धाम बनाने की घोषणा की थी और आज इस बात की खुशी है कि सैन्य धाम का शिलान्यास किया गया है। कहा कि यह सैन्य धाम आने वाली नई पीढ़ी को यह बताएगी कि कैसे बहादुर सैनिकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर और आखिरी खून के कतरे तक देश की सरहदों की हिफाजत की थी।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply