Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / कॉमनवेल्थ गेम्स: भारत ने पहली बार मेंस ट्रिपल जंप इवेंट में जीते गोल्ड, सिल्वर और बॉक्सिंग में दो गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स: भारत ने पहली बार मेंस ट्रिपल जंप इवेंट में जीते गोल्ड, सिल्वर और बॉक्सिंग में दो गोल्ड

बर्मिंघम। यहां चल रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन आज रविवार को भारत ने बॉक्सिंग में दो गोल्ड जीत लिए हैं। नीतू घंघास (48 किग्रा) और अमित पंघाल ( 51 किग्रा) ने अपनी-अपनी वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता। वहीं मेंस ट्रिपल जंप इवेंट में भारत को गोल्ड और सिल्वर दोनों मिला है। भारत के एलडोस पॉल ने 17.03 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड जीता। भारत के ही अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर जीता।फाइनल में नीतू ने इंग्लैंड की डेमी जेड को 5-0 से हराया। अमित ने इंग्लैंड के मैक्डोनाल्ड को 5-0 से मात दी। भारत के दो और मुक्केबाज निखत जरीन (50 किग्रा) और सागर अहलावत (92 किग्रा) भी गोल्ड के लिए पंच जमाने वाले हैं। निखत की फाइनल बाउट शाम 7ः00 बजे तो सागर का मुकाबला देर रात 1ः15 बजे शुरू होगा। मौजूदा सीजन में भारत के 16 गोल्ड हो गए हैं। टैली में उसके मेडल्स की कुल संख्या 45 हो गई है। भारत के हिस्से 12 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज भी आए हैं।महिला हाॅकी: रोमांचक मुकाबला जीती भारतीय टीम: भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उसने कड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 से हराया। निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था। यह इन गेम्स में भारत का महिला हॉकी में पहला ब्रॉन्ज है। टीम ने अब तक एक गोल्ड (2002) और एक सिल्वर (2006) जीता था।बैडमिंटन: सिंधु और लक्ष्य फाइनल में: पीवी सिंधु फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19, 21-17 से हराया। मेंस सिंगल्स में इस समय लक्ष्य सेन का मुकाबला चल रहा है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply