Sunday , March 23 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / गृह मंत्री के बयान पर गरमाई सियासत, उत्तराखंड में कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन, पुतला फूंक मांगा इस्तीफा

गृह मंत्री के बयान पर गरमाई सियासत, उत्तराखंड में कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन, पुतला फूंक मांगा इस्तीफा

देहरादून। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बाबा साहब अंबेडकर पर बयान को लेकर विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस ने देशभर में इस बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। देहरादून में भी कांग्रेस महानगर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए अमित शाह का पुतला फूंका।

उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने और पद से इस्तीफा देने की मांग की। मसूरी में महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में आंबेडकर चौक पर इकट्ठा हुए और अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. आंबेडकर के अपमान किए जाने को लेकर अमित शाह से अपने पद से इस्तीफा दिए जाने की मांग की।

वहीं जसबीर कौर और शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि भारत रत्न बाबा डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा भारत की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया गया। वह संविधान के निर्माता है जिन्होंने सभी समाज के लोगों को एक माला में पिरो कर उनको अधिकार देने का काम किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार संविधान से छेड़छाड़ करने की कोशिश करती रही है।

रामनगर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह का रामनगर के रानीखेत रोड पर पुतला दहन किया गया, साथ ही जमकर नारेबाजी की। रणजीत रावत ने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग करते हुए कहा कि भाजपा संविधान को नहीं मानती। संविधान की शपथ लेने वाले बाबा साहब का नाम लेने को गुनाह मानते हैं। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को अपने दिए गए बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …