Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / कोरोना ट्यून सुन-सुनकर कान पक गए, अब इसे हटवाइए!

कोरोना ट्यून सुन-सुनकर कान पक गए, अब इसे हटवाइए!

पूरे देश की समस्या

  • राजस्थान के कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर लगाई गुहार
  • विधायक भरत सिंह ने कहा- फोन पर महामारी से बचाव का संदेश पिछले 4 महीने से सुन रहे हैं
  • महामारी से बचाव को लेकर जन-जन तक पहुंचा संदेश, जिस मकसद से शुरू किया था, वह हुआ पूरा
  • कहा, इसे बार-बार सुनने से पूरे देश में लोगों का समय हो रहा खराब, इसलिए अब इसे हटवाया जाए

काेटा। राजस्थान के सांगोद सीट से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने कोरोना जागरुकता के लिए मोदी सरकार की तरफ से सुनाई जा रही कॉलर ट्यून पर आपत्ति जताई है। विधायक ने इसकी शिकायत करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र में लिखा, ‘कोरोना महामारी को लेकर जन-जन तक संदेश पहुंच चुका है। मोदी सरकार ने जिस मकसद से इसे शुरू किया था। वह पूरा हो गया है। इसे सुनते-सुनते देशभर के लोगों को कान पक गए हैं और समय भी खराब होता है। इसलिए अब इसे माेबाइल काॅलर ट्यून से हटवाएं।’

कांग्रेस विधायक भरत सिंह

विधायक ने पत्र में लिखा कि जबसे काेविड-19 महामारी देश में आई है, तब से कॉल करते समय माेबाइल पर बचाव एवं सुरक्षा का संदेश सुनाई देता है। संदेश लंबा हाेता है। मार्च से लेकर जून तक करीब चार महीने से जनता ये संदेश सुन रही है।
…क्या है कोविड-19 कॉलर ट्यून
‘कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव ना करें। उनकी देखभाल करें और इस बीमारी से बचने के लिए जो हमारी ढाल हैं, जैसे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस, सफाई कर्मचारी आदि उनको सम्मान दें। उन्हें पूरा सहयोग दें। इन योद्धाओं की करो देखभाल तो देश जीतेगा कोरोना से हर हाल। अधिक जानकारी के लिए स्टेट हेल्प लाइन नंबर या सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 1075 पर करें।’

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply