Thursday , May 16 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / लगातार हो रही मौतों से दहल उठा देश

लगातार हो रही मौतों से दहल उठा देश

  • 24 घंटे में 4,455 लोगों का दम टूटा
  • कोरोना के पाॅजिटिव मामलों में आई गिरावट
  • 2.22 लाख नए मामले आए, 3,02,544 स्वस्थ हुए

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित के सक्रिय मामले तो बेशक घट रहे हैं। लेकिन, मौतों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। 24 घंटे में 4,455 लोगों ने दम तोड़ दिया है। कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से देश में दहशत फैल गई है। कोरोना मरीजों की बड़ी संख्या की वजह से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में तमाम पाबंदियां लागू हैं। हालांकि देश में 24 घंटे में 2.22 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक बार फिर सक्रिय मामलों का ग्राफ नीचे आ रहा है। खुशी की बात यह है कि 24 घंटे में 3,02,544 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 2,37,28,011 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply