बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव संपन्न होने के बाद आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई हैं। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर मानी जा रही है। 2 दशकों से यह विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत दर्ज करती आई है। ऐसे में बीजेपी के किले को कांग्रेस भेद पाती है या नहीं इस पर सबकी नजर बनी हुई है। वहीं पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार 754 वोट से आगे चल रहे थे। जबकि बीजेपी की पार्वती देवी 2191 मतों से दूसरे नंबर थी। जिसके बाद पार्वती देवी कांग्रेस के बसंत कुमार से आगे चल रही हैं। वहीं तीसरे नंबर में यूकेडी के अर्जुन कुमार दास चल रहे हैं।
पहले चरण में कांग्रेस को बढ़त…
बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में मतगणना जारी है। पहले चरण में कांग्रेस को बढ़त मिली है। कांग्रेस के बसंत कुमार 754 वोटों से आगे हैं।
बीजेपी पार्वती दास 2191
कांग्रेस बसंत कुमार 2945
यूकेडी अर्जुन देव 52
एसपी भगवत प्रसाद 27
यूपीपी भागवत कोहली 10
दूसरे राउंड में भी कांग्रेस को बढ़…
बीजेपी पार्वती दास 4359
कांग्रेस बसंत कुमार 4554
यूकेडी अर्जुन देव 106
एसपी भगवत प्रसाद 72
यूपीपी भागवत कोहली 28
नोटा 155
कांग्रेस के बसंत कुमार को मिली 195 की बढ़त
भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर…
तीसरे राउंड में भाजपा को एक वोट की बढ़त मिली है।
बीजेपी पार्वती दास 6774
कांग्रेस बसंत कुमार 6773
यूकेडी अर्जुन देव 172
एसपी भगवत प्रसाद 130
यूपीपी भागवत कोहली 57
नोटा 241
चौथे राउंड में भाजपा 476 मतों से आगे…
बीजेपी पार्वती दास 10099
कांग्रेस बसंत कुमार 9623
यूकेडी अर्जुन देव 256
एसपी भगवत प्रसाद 197
यूपीपी भागवत कोहली 87
नोटा 400
पांचवें चरण मतगणना बागेश्वर…
पार्वती दास BJP – 12436
बसंत कुमार CONG – 11345
अर्जुन देव UKD – 307
भगवत प्रसाद SP – 238
भागवत कोहली UPP – 107