Monday , February 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में बड़ा साइबर अटैक, सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट रहीं बंद…कामकाज ठप

उत्तराखंड में बड़ा साइबर अटैक, सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट रहीं बंद…कामकाज ठप

देहरादून। उत्तराखंड में गुरूवार को अचानक हुए साइबर हमले ने आईटी सिस्टम हिलाकर रख दिया। इसकी वजह से कामकाज पूरी तरह से ठप रहा है। सचिवालय समेत किसी भी दफ्तर में काम नहीं हुआ है। सीएम हेल्पलाइन (CM helpline) समेत 90 वेबसाइट रहीं बंद रहीं।

बता दें कि देर रात तक सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) में विशेषज्ञों की टीम साइबर हमले से बाहर निकलने का प्रयास कर रही थीं। साइबर हमले की खबर जैसे ही सचिव आईटी नितेश झा, आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल को मिली तो वह पूरी टीम के साथ आईटीडीए पहुंच गए।

हमला इतना खतरनाक था कि सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान के अलावा सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी जद में आ गया। देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती चलीं गईं। हमले के नुकसान की आशंका के मद्देनजर सचिव आईटी नितेश झा ने पूरी सेवाएं बंद करा दीं। दिनभर वायरस से छुटकारा पाने के प्रयास असफल रहे। देर शाम विशेषज्ञ यूके स्वान को चलाने में कामयाब हुए, लेकिन वह स्थायी तौर पर नहीं चल पाया। अभी भी सेवाएं पूरी तरह पटरी पर नहीं आ पाई हैं।
साइबर अटैक में सीएम हेल्पलाइन और 800 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं देने वाली ‘अपुणि सरकार’ पोर्टल भी बंद हो गया था। लोग दिनभर क्लिक करते रहे। साइबर हमले में 90 से अधिक वेबसाइट पूरी तरह ठप रहीं। सरकार का सबसे महत्वपूर्ण ई-ऑफिस पूरी तरह से बंद रहा। सचिवालय में सभी फाइलें लटक गईं। जिलों में भी ई-ऑफिस सेवा ठप रही।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …