Sunday , March 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार: योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार: योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार। योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश मिली है. ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से हरिद्वार आ रही थी। बताया जा रहा है कि यूपी के मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी। तभी जीआरपी अलर्ट हो गई थी।

पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से जीआरपी को सूचना दी गई कि अहमदाबाद से हरिद्वार आने वाली योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर एस-06 के शौचालय में एक शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। रुड़की ट्रेन पहुंचने पर स्टॉपेज बेहद कम समय का था। इसलिए वहां शव को नहीं उतारा जा सका। इसके बाद ट्रेन हरिद्वार पहुंची। जिसके बाद यहां जीआरपी की टीम ट्रेन में पहुंची।

जीआरपी एसओ अनुज सिंह ने बताया कि करीब 45 वर्षीय व्यक्ति का शव शौचालय के दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने के लिए लगी कुंडी के सहारे रस्सी के फंदे पर लटका हुआ मिला। प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। मृतक की पहचान कराने के लिए आसपास के सभी रेलवे स्टेशनों पर फोटो व जानकारी भेजी गई है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …