Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : एनआईवीएच संस्थान के चार छात्र और मैक्स अस्पताल के छह कर्मी मिले संक्रमित

देहरादून : एनआईवीएच संस्थान के चार छात्र और मैक्स अस्पताल के छह कर्मी मिले संक्रमित

देहरादून। जिले में 75 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सोमवार को राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के चार छात्र और मैक्स अस्पताल में भी छह कर्मी संक्रमित मिले हैैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि संस्थान की ओर से छह छात्रों की एंटीजन जांच की गई थी। जिनमें चार छात्रों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इन छात्रों को संस्थान के परिसर में ही आइसोलेट किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संस्थान से लगभग 200 कर्मियों और छात्रों के कोरोना जांच के सैैंपल लिए हैैं। 

About team HNI

Check Also

“विकसित कृषि संकल्प अभियान“ का लाभ उठाएं प्रदेश के किसान: सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने शुरू किया “विकसित कृषि संकल्प अभियान“ 12 जून तक गांव गांव जाएंगे कृषि …

Leave a Reply