Wednesday , April 23 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / Dehradun IMA POP: भारतीय सेना का हिस्सा बने 456 जांबाज, विदेशी कैडेट्स भी पासआउट

Dehradun IMA POP: भारतीय सेना का हिस्सा बने 456 जांबाज, विदेशी कैडेट्स भी पासआउट

देहरादून। IMA की पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है। नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने परेड की सलामी ली। आज देश को 456 युवा अफसर मिल गए हैं। इसके साथ ही आज शनिवार को देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए।

पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के लिए मुख्य तिथि के रूप में मित्र राष्ट्र नेपाल के सेना अध्यक्ष अशोक राज सिंग्डेल ने परेड की सलामी ली। इसके साथ ही शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 66 हजार 119 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया।

इनमें मित्र देशों को मिले 2988 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। पीओपी के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी। चप्पे-चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान तैनात रहे।

मुख्य परेड के बाद जनरल सिग्देल परेड के कलर पार्टी और केन ऑर्डलीज को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही, उन्होंने रिव्यूइंग ऑफिसर प्लेट और तलवार भी प्रदान किए।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …