Monday , April 15 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में सात महीने बाद कोविड के नए मामले 600 पार!

उत्तराखंड में सात महीने बाद कोविड के नए मामले 600 पार!

देहरादून। उत्तराखंड में ओमिक्रोन के डर के बीच कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर बढ़ने लगा है। सात महीने के बाद एक दिन में सबसे अधिक 630 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 24 घंटे में तीन कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1425 पहुंच गई है। प्रदेश में अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। अब तक प्रदेश में 347098 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 12 जिलों में 630 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 268 संक्रमित मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी में 72, ऊधमसिंह नगर में 35, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 11, चंपावत में आठ, चमोली में पांच, टिहरी व पिथौरागढ़ में चार-चार, बागेश्वर जिले में एक संक्रमित मिला है। रुद्रप्रयाग जिले में कोई नया मामला नहीं मिला है। बता दें कि चार जून 2021 को प्रदेश में एक दिन में 892 संक्रमित मिले थे। 12 जिलों में 630 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 268 संक्रमित मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85,ऊधमसिंह नगर में 35, अल्मोड़ा में 18, पौड़ी में 72, उत्तरकाशी में 11, चमोली में पांच,चंपावत में आठ, टिहरी व पिथौरागढ़ में चार-चार, बागेश्वर जिले में एक संक्रमित मिला है। रुद्रप्रयाग जिले में कोई नया मामला नहीं मिला है। ता दें, प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन लाख 47 हजार 98 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख 31 हजार 756 (95.58 प्रतिशत) स्वस्थ हो गए हैं। जबकि कोरोना संक्रमित 7423 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply