Tuesday , April 22 2025
Breaking News
Home / अपराध / देहरादून प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

देहरादून प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

देहरादून। डोईवाला प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

जानकारी के अनुसार देहरादून के डोईवाला के कुड़कावाला निवासी रमेशचंद का बेटा रामशंकर आठ दिसंबर को खानपुर क्षेत्र से लापता हो गया था। वह प्रापर्टी डीलर का काम करता था। रमेशचंद के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने रामशंकर की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान 14 दिसंबर को खानपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरी गांव के रोबिन ओर अक्षय से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीन साथियों ने मिलकर लूट के इरादे से रामशंकर को अगवा किया था और फिर पुलिस के डर से उसके मुंह पर टेप लगा दी थी।

जिससे दम घुटने से प्रापर्टी डीलर की मौत हो गई थी। तीनों ने उसका शव बाणगंगा नदी किनारे गढ्ढा खोदकर दबा दिया था। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था, जबकि पुलिस ने तीसरे आरोपी अंकित की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस अंकित के फोन को लगातार ट्रैस कर रही थी। खानपुर थाना निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीसरे आरोपी अंकित को हरिद्वार के रोशनाबाद बाद के तहसील तिराहे से पकड़ लिया गया। साथ ही कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।I

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …