देहरादून। ऋषिकेश में शराब माफियाओं द्वारा एक पत्रकार की पिटाई करने के बाद अब शासन-प्रशासन सख्त हो गया है। इसी क्रम में देहरादून पुलिस शहर से देहात तक सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाये हुए है।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर देहरादून पुलिस शराब ठेकों के बाहर, सड़क किनारे वाहनों में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाये हुए है। इसी क्रम में पुलिस ने बीते मंगलवार को नगर से लेकर देहात क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के दौरान पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में शराब ठेकों के बाहर, अन्य सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे वाहनों में शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर 213 व्यक्तियों को संबंधित थानों पर लाकर उनका पुलिस एक्ट में चालान कर 55 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला। बता दें पुलिस ढाबों में शराब पिलाने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही आगे से इस तरह की हरकत न करने के लिए चेताया है।