Friday , November 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून के नामी बिल्डर ने सातवीं मंजिल से कूद कर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

देहरादून के नामी बिल्डर ने सातवीं मंजिल से कूद कर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

देहरादून। राजधानी देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ नामी बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी ने निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली है।

मिलीं जानकरी के अनुसार पैसफिक गोल्फ के पास देहरादून के नामी बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी ने निर्माणधीन बिल्डिंग से कूद गया। आनन-फानन में बिल्डर के परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सतेंद्र सिंह साहनी के पास जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें उन्होंने अपनी आत्महत्या के लिए साउथ अफ्रीका के बड़े बिजनेसमैन को जिम्मेदार ठहराया है। सतेंद्र सिंह साहनी ने अपने सुसाइड नोट में साउथ अफ्रीका के बड़े बिजनेसमैन पर निर्माणाधीन परियोजना में भागीदार के एग्रीमेंट के खिलाफ हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा सतेंद्र सिंह साहनी ने सुसाइड नोट में एक बड़े नेता का नाम भी लिखा है।

थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया है कि पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है, जो सुसाइड नोट मिली है, उसकी भी जांच की जा रही है।

About team HNI

Check Also

आईआईटी रुड़की में 25 लाख से ज्यादा का छात्रवृत्ति घोटाला, महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की। आईआईटी रुड़की के सीनेट कमेटी फॉर स्काॅलरशिप एंड प्राईजेज (एससीएसपी) प्रकोष्ठ में 25.62 लाख …

Leave a Reply