Sunday , March 23 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: यूपी के सीएम का सलाहकार होने का दावा, फर्जी पत्र वायरल…तीन पर मुकदमा दर्ज

देहरादून: यूपी के सीएम का सलाहकार होने का दावा, फर्जी पत्र वायरल…तीन पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। खुद को सीएम योगी आदित्यनाथ का सलाहकार और गोरखनाथ मठ से जुड़े होने का दावा कर एक व्यक्ति ने यूपी के मुख्य सचिव के हवाले से एक फर्जी आदेश पत्र जारी कर दिया। पत्र में राज्य सरकार से एक व्यक्ति को सुरक्षा देने के आदेश जारी किए गए थे। मामला पकड़ में आते ही पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एसएसपी को दी गई शिकायत के मुताबिक सहसपुर देहरादून के रहने वाले नीरज कश्यप पुत्र हुकुम सिंह को सुरक्षा देने का मुख्य सचिव के हवाले से फर्जी पत्र बनाया गया था। देखते ही देखते ये पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

पुलिस जांच में भी पत्र फर्जी निकला। इसमें हस्ताक्षर किसी और शासनादेश से कॉपी पेस्ट किए गए थे। पत्रांक का नंबर भी किसी और आदेश का था।पुलिस ने नीरज से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे पत्र देहरादून के रहने वाले पंडित आचार्य उर्फ नागेंद्र ने भेजा था। पंडित आचार्य उर्फ नागेंद्र खुद को गोरखनाथ मठ से जुड़ा हुआ और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सलाहकार होने का दावा करता है। पुलिस ने आचार्य से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे ये पत्र लखनऊ से सुधीर मिश्रा ने भेजा है।

पुलिस के मुताबिक आचार्य जांच में ज्यादा सहयोग भी नहीं कर रहा है और बार-बार बरगलाने का काम कर रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …