देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह महीने का सेवा विस्तार मिला गया। 1 मार्च को केंद्र ने इस बाबत आदेश जारी कर दिये। आदेश के मुताबिक सीएस रतूड़ी 30 सितम्बर तक मुख्य सचिव बनी रहेंगी। बता दें कि 31 जनवरी 2024 को एसएस संधू के रिटायर होने के बाद राधा रतूड़ी मुख्य सचिव बनी थी। खास बात यह है कि राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव हैं। हालांकि उनका रिटायरमेंट करीब होने के कारण उन्हें केवल 2 महीने का ही काम करने का वक्त मिला था, लेकिन अब उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया गया है।
उत्तराखंड में राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव के तौर पर कम समय मिलने और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पहले ही उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। ऐसे में अब उनके आगामी 6 महीने के सेवा विस्तार को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार ने भी उनके सेवा विस्तार को लेकर भारत सरकार में पहल की थी। जिसके बाद वह अब आगामी 30 सितंबर तक मुख्य सचिव बनी रहेंगी। राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और उत्तराखंड में विभिन्न पदों पर रह चुकी हैं।