Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : कर्ज में डूबे व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या

देहरादून : कर्ज में डूबे व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या

देहरादून। थाना नगर कैंट क्षेत्र के अंतर्गत ईदगाह मंडी निवासी व्यापारी ने कर्ज अधिक होने के कारण डिप्रेशन में आने के बाद खुद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटनास्थल से पिस्टल बरामद करते हुए मौके पर जांच पड़ताल की गयी। लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

बिंदाल चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि ईदगाह कुम्हार मंडी निवासी व्यापारी परवीन गिरोटी (50) ने खुद को अपनी लाइजेंसी पिस्टल से सिर पर गोली मार ली है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। उन्होंने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि परवीन की धामावाला क्षेत्र में गीता भवन के पास हार्डवेयर की दुकान है।
बताया जा रहा है कि परवीन के ऊपर 2 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है। जिससे वह डिप्रेशन में चला गया। घटना के वक्त घर में मृतक की पत्नी, बेटा और सास थी। सभी लोग अपने कामकाज में व्यस्थ थे। इस बीच परवीन ने अपने कमरे में बैठकर यह कदम उठा लिया और गोली चलने की आवाज से घरवाले चौंक गए और परवीन के कमरे में गए तो वहां का मंजर देख सन्न रह गए। मृतक के परिजनों से जानकारी करने पर पता चला कि शादी के बाद से ही परवीन अपने ससुराल में रह रहा था।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply