Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दूनवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए SSP के साथ बाइक पर निकले DM सविन बंसल

दूनवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए SSP के साथ बाइक पर निकले DM सविन बंसल

देहरादून: रविवार को राजधानी दून में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ज़िलाधिकारी सविन बंसल और SSP अजय सिंह ने मोटरसाइकिल से शहर का निरीक्षण किया।  इस दौरान दोनों अधिकारियों ने राजपुर रोड स्थित डीएम कैम्प कार्यालय से घंटाघर, पलटन बाजार और बल्लूपुर चौक तक करीब 10 किलोमीटर तक बाइक पर शहर का निरीक्षण किया।

इस दौरान डीएम ने कहा कि सहारनपुर चौक समेत जहां भी सीवर लाइन आदि का कम चल रहा है, संबंधित कंपनी को पहले एक जगह का काम पूरा करने के बाद ही आगे का काम शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।

इस दाैरान उन्होंने फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग की संभावनाएं तलाशी। साथ ही संबंधित विभागों से इसके रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा शहर के चौराहों और डिवाइडर आदि की चौड़ाई को जरूरत के अनुसार परिवर्तित कर मार्गों को सुगम बनाने के निर्देश दिए।

पलटन बाजार में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से CNI चौक पर स्थापित किया जाएगा महिला सुरक्षा सहायता केंद्र। बाजार के खुलने से लेकर बंद होने तक महिला सुरक्षा सहायता केंद्र में नियुक्त रहेंगी महिला पुलिसकर्मी। इसके साथ बाजार में नियमित भ्रमण के लिए महिला गौरा चीता को भी किया जायेगा महिला सुरक्षा सहायता केंद्र में नियुक्त ।

डीएम ने बताया कि जल निकासी के इंतजाम और सड़कों के गड्ढे भी देखे गए हैं। इस पर संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। घंटाघर पर जाम को खत्म करने के लिए ओवरब्रिज और डिवाइडर की चौड़ाई में बदलाव आदि को लेकर भी विचार विमर्श किया गया है।

इसके अलावा आईएसबीटी पर फ्लाईओवर के नीचे लगने वाले जाम का भी समाधान निकाला जाएगा। जरूरत पड़ी तो सरकारी भूमि पर फ्लाईओवर के जरिए ट्रैफिक मार्ग को आसान बनाया जाएगा।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply