Tuesday , September 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून गैंगरेप कांड के बाद एक्शन में आया रोडवेज प्रबंधन, ड्राइवर-कंडक्टरों के लिए जारी हुए ये आदेश

देहरादून गैंगरेप कांड के बाद एक्शन में आया रोडवेज प्रबंधन, ड्राइवर-कंडक्टरों के लिए जारी हुए ये आदेश

देहरादून। कोलकाता में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर पूरा देश पहले ही आक्रोश में है। वहीं अब राजधानी दून में बस में मासूम के साथ दरिंदगी के बाद रोडवेज प्रबंधन हरकत में आया है। रोडवेज प्रबंधन ने सभी चालकों व कंडक्टर के सत्यापन के आदेश दिए हैं।

रोडवेज एमडी डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने आईएसबीटी परिसर का औचक निरीक्षण किया। रोडवेज के साथ अनुबंधित बसों के हर ड्राइवर और कंडक्टर का पुलिस सत्यापन अनिवार्य होगा। रोडवेज की अपनी बसें और अनुबंधित बसों में सीसीटीवी कैमरा और पैनिक बटन चौबीसों घंटे चालू रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून के साथ-साथ अन्य बस अड्डे और आईएसबीटी में सुरक्षा गार्ड की दिन और रात की तैनाती बढ़ाई जाएगी। वहीं अनुबंधित बसों के मालिक पर 25-25 हजार रुपए तात्कालिक जुर्माना लगाने के निर्देश दे दिए हैं, साथ ही आरोपियों की बर्खास्त की फाइल आगे बढ़ा दी गई है।

वहीं आज मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दिलवाया जा सकता है। देहरादून पुलिस ने मजिस्ट्रेट के यहां बयान के लिए आवेदन किया है। इसके साथ ही एसएसपी अजय सिंह की मानें तो आरोपियों की कस्टडी रिमांड जल्द ही मांगी जाएगी। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर, गैंगरेप केस की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। पुलिस की यही कोशिश होगी कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …