Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / 25 नवंबर को दून में रोजगार मेला

25 नवंबर को दून में रोजगार मेला

देहरादून। सेवायोजन विभाग 25 नवंबर को पहला रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। मेले में छह कंपनियां 215 पदों के लिए इंटरव्यू लेंगी। कोविड-19 को देखते हुए भीड़ को सीमित करने के लिए इस बार सिर्फ देहरादून जिले के अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। 
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह के मुताबिक 20, 21 व 23 नवंबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा। इंटरव्यू 25 तारीख को सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। कई पदों के लिए बी.फार्मा, एमएससी (रसायन), डी.फार्मा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (मेकेनिकल) जरूरी है। इसके अलावा कई ड्राइविंग जॉब भी हैं। वेतन 8000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक निर्धारित है। सेवायोजन कार्यालय का रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ, शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्रों की मूल कॉपी साथ लाना अनिवार्य है।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply