Saturday , July 5 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / गढ़वाली फिल्म अभिनेता बलराज नेगी को नटराज की मूर्ति भेंट कर दी विदाई

गढ़वाली फिल्म अभिनेता बलराज नेगी को नटराज की मूर्ति भेंट कर दी विदाई

देहरादून। गढ़वाली फिल्म अभिनेता बलराज नेगी आज मंगलवार को उत्तराखंड संस्कृति विभाग के रंग मंडल संयोजक पद से सेवानिवृत्त हो गये।
इस मौके पर उनके विदाई समारोह का आयोजन भातखंडे प्रेक्षागृह में किया गया। जहां पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा उन्हें नटराज की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया।

बलराज नेगी को सहकर्मियों द्वारा ‘सूटकेस’ भेंट

गौरतलब है कि बलराज नेगी चमोली जिले के नारायणबगड़ के रहने वाले हैं। उन्होंने लंबे समय तक गढ़वाली फिल्मों में काम किया है। खासतौर पर उन्होंने उत्तराखंड की लोक संस्कृति से दुनियाभर में कला प्रेमियों को अवगत कराया और उत्तराखंड की लोक संस्कृति को एक नई पहचान दी। बलराज नेगी ने पहली बार बड़े पर्दे पर उतरी गढ़वाली सुपर हिट फिल्म ‘घर जंवाई’ के हीरो रहे हैं। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बलराज नेगी के इस अमूल्य योगदान को उत्तराखंड के लोग हमेश याद रखेंगे। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply