देहरादून। पी. एम्. श्री.केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में 01/02/2024 से 02/02/2023 तक 51वीं संभागीय/राज्यस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभागके 32 विद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंकज कुमार गोयल (आई. ओ. एफ. एस., महाप्रबंधक आयुध निर्माणी रायपुर) एवं विशिष्ट अतिथि ललित मोहन बिष्ट (सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून संभाग)द्वारा दीपक प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के प्राचार्य सुनील दत्त ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि पंकज कुमार गोयल द्वारा अपने उद्बोधन में कहा आज के युग में इस तरह के आयोजन बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। बच्चों को इसमे बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ललित मोहन बिष्ट द्वारा बच्चों एवं अनुरक्षकों का स्वागत करते हुए अपने अभिभाषण में बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने और देश एवं विश्व के लिए कुछ नया करने हेतु प्रोत्साहित किया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसने सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर विभिन्न संस्थानों से आए हुए निर्णायकों सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।