Tuesday , May 7 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : मजबूत भू कानून के लिये सड़कों पर उतरीं महिलाएं, निकाली रैली

उत्तराखंड : मजबूत भू कानून के लिये सड़कों पर उतरीं महिलाएं, निकाली रैली

देहरादून। प्रदेश में सशक्त भू कानून की मांग को लेकर आज रविवार को राजधानी में गांधी पार्क गेट से शहीद स्थल तक उत्तराखंड महिला मंच की सदस्यों ने प्रदर्शन किया। पारंपरिक वेशभूषा में लोक नृत्य करते हुए महिलाओं ने रैली निकाली। अपनी संस्कृति, सम्मान, पहचान और भूमि को बचाने के लिए महिला मंच के स्थापना दिवस पर शहर में सांस्कृतिक रैली निकाली गई।गांधी पार्क से शुरू हुई इस सांस्कृतिक रैली में राज्य आंदोलनकारी मंच, गढ़वाल सभा, देव शक्ति संगठन, युवा शक्ति संगठन शामिल हुए। 2018 के भू कानून को तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर सांस्कृतिक रैली गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर शहीद स्थल पर समाप्त हुई। इस दौरान महिलाओं की वेशभूषा और लोक नृत्य ने सबका ध्यान खींचा। हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी भू कानून लागू करने की मांग को लेकर भू अध्यादेश अधिनियम अभियान के तहत प्रदर्शनकारियों का धरना जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मांग पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।दीन दयाल उपाध्याय पार्क पर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को विभिन्न संगठनों ने भू अध्यादेश अधिनियम अभियान को अपना समर्थन दिया। वहीं उत्तराखंड रक्षा मोर्चा की सरिता जुयाल ने कहा कि भू कानून लागू न कर सरकार प्रदेश की जनता के साथ धोखा करना चाहती है। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें सशक्त भू कानून को भी शामिल किया गया है। 

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply