Sunday , March 23 2025
Breaking News
Home / अपराध / देहरादून: युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून: युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

विकासनगर। देहरादून की युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही युवती ने पुलिस को तहरीर में बताया कि युवक ने शारीरिक संबंध बनाने के दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। मामले में पीड़िता ने इंदौर मध्य प्रदेश में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद केस इंदौर से विकासनगर पुलिस को ट्रांसफर किया गया है।

बता दें पीड़िता की बहन इंदौर में रहती हैं। जिस वजह से युवती ने इंदौर में ही मुकदमा दर्ज कराया। विकासनगर निवासी युवती ने तहरीर में बताया कि साल 2022 में अपने ही क्षेत्र में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई थी। पीड़िता ने बताया कि युवक ने उसके साथ मसूरी, देहरादून के अलग-अलग होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने युवक से शादी को लेकर बात की तो युवक मुकर गया। युवक ने इस दौरान युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।

कोतवाल राजेश साह ने बताया कि इंदौर से मुकदमा ट्रांसफर होकर विकासनगर आया है। युवती के मेडिकल और बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि आरोपी पहले भी दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। मामले की जांच की जा रही है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …