Thursday , January 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: नई नवेली दुल्हन का शातिर रूप, किया ऐसा काम कि उड़ गए सबके होश, जानें पूरा मामला

देहरादून: नई नवेली दुल्हन का शातिर रूप, किया ऐसा काम कि उड़ गए सबके होश, जानें पूरा मामला

देहरादून। राजधानी देहरादून में एक नई नवेली दुल्हन ने ऐसा काम किया कि सबके होश उड़ गए। यहाँ दुल्हन शादी के कुछ दिन बाद ही गहने लेकर मायके चली गई। इतना ही नहीं ससुराल पक्ष को ब्लैकमेल कर आठ लाख रुपये मांग की। पीड़ित परिवार ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो महिला के बारे में सुनकर परिजनों के होश उड़ गए।

बताया जा रहा है, कि महिला ने पहले से ही तीन शादी की हैं और तीनों जगह ब्लैकमेल किया है। बताया गया कि महिला इसी तरह लोगों के घर पर कुछ दिन बिताती और उसके बाद गहने लेकर फरार हो जाती। इसी तरह ब्लैकमेल कर लोगों को डराती और ब्लैकमेल करती है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर थाना निवासी पंकज की शादी 22 अप्रैल 2022 को अंकिता यादव निवासी शाहजहांपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद अंकिता 15 दिन दून स्थित ससुराल में रही। इसके बाद झगड़ा किया और कीमती सामान व गहने लेकर चली गई। पीड़ित ने पत्नी को मनाने का प्रयास किया। लेकिन उसने साथ रहने से मना कर दिया। अलग होने के लिए ब्लैकमेल कर अंकिता और उसके परिवार ने आठ लाख रुपये मांगे। इस दौरान पीड़ित को पता लगा कि अंकिता यादव और उसका परिवार इसी तरह लोगों को ब्लैकमेल कर रकम हड़पता है।

पीड़ित के मुताबिक अंकिता ने इससे पहले भी दो शादी की है। आरोप है कि ऐसे एक मामले में वह नैनीताल जिले से जेल जा चुकी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी अंकिता यादव और उसके परिवार के षडयंत्र के तहत ब्लैकमेल करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …

Leave a Reply