Sunday , May 19 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / उत्तराखंड : नए साल से ठीक पहले आबकारी विभाग में हुए बम्पर तबादले !

उत्तराखंड : नए साल से ठीक पहले आबकारी विभाग में हुए बम्पर तबादले !

देहरादून। आबकारी विभाग में कई आबकारी निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। साथ ही हाल में पदोन्नत कई निरीक्षकों को भी नई तैनाती दी गई है। आपको बता दें कि कई निरीक्षक लंबे समय से अपनी नई तैनाती का इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद साल 2022 के आखिरी दिन 18 आबकारी निरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं।

आबकारी निरीक्षकों के तबादले से जुड़े आदेश कर दिए गए हैं। संयुक्त आबकारी अधिकारी ने 18 आबकारी निरीक्षकों के तबादले से जुड़ा आदेश किया है इसके अलावा तीन आबकारी प्रधान सिपाहियों के भी तबादले हुए हैं। काफी समय से प्रदेश में आबकारी विभाग से जुड़े निरीक्षकों के तबादलों के होने की आशंका जताई जा रही थी, जिस पर आखिरकार विभाग ने फैसला ले लिया है। जिन आबकारी निरीक्षकों के तबादले हुए उनमें आबकारी निरीक्षक सरोज पाल को आशा रोड़ी चेकपोस्ट भेजा गया है। कमलेश रानी को बड़कोट की जिम्मेदारी दी गई है इसी तरह चंदन नटवाल को हल्द्वानी, नितिन कुमार को नारसन चेकपोस्ट हरिद्वार, अजय कुमार को कांगड़ी चेक पोस्ट, चंद्रमोहन को प्रवर्तन की जिम्मेदारी दी गई है।
केके श्रुति को कोल्हान चेकपोस्ट देहरादून भेजा गया है तो गौरव जोशी को धारचूला पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह ज्योति वर्मा यम्केश्वर शैलेंद्र कुमार प्रवर्तन दल हरिद्वार, समरवीर वेस्ट नरेंद्र नगर टिहरी मोहन सिंह, बाजपुर सुधा सेमवाल, आबकारी आयुक्त दफ्तर उमेश पाल, रामनगर नरेंद्र सिंह प्रवर्तन हरिद्वार, देवेंद्र कुमार प्रवर्तन उधम सिंह नगर, जयवीर सिंह उत्तरकाशी, प्रताप राम डीडीहाट के इस्पेक्टर के तौर पर नई जिम्मेदारी पर गए हैं। उधर प्रधान सिपाही के रूप में रमाकांत प्रवर्तन नैनीताल विकास रावत प्रवर्तन उधम सिंह नगर और अमित कुमार कुल्हाल चेक पोस्ट देहरादून के लिए ट्रांसफर हेतु निर्देशित किए गए हैं।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply