Wednesday , April 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / UKSSSC पेपर लीक: आयोग में तैनात पीआरडी कर्मचारी गिरफ्तार

UKSSSC पेपर लीक: आयोग में तैनात पीआरडी कर्मचारी गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। UKSSSC पेपर लीक मामले में शनिवार को 33 वीं गिरफ्तारी हुई। यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी के पीआरडी कर्मचारी संजय राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को किया गिरफ्तार है। अभियुक्त द्वारा पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर मे लखनऊ से लीक प्रश्न पत्र की फ़ोटो कॉपी करवाई गई एवं अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र देकर चयनित करवाया गया आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के दो कर्मचारी – जयजीत दास और अभिषेक वर्मा प्रश्न पत्र लीक मामले के सिलसिले में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) द्वारा गिरफ्तार किए गए दो दर्जन से अधिक लोगों में शामिल हैं। आरोपी संजय राणा वर्ष 2014 से 2022 अप्रैल तक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पीआरडी कर्मचारी नियुक्त था।
एसटीएफ के एसएससपी अजय सिंह ने बताया कि इस परीक्षा के पेपर लीक में धामपुर ही केंद्र बना हुआ है। हाकम ने ललित राज शर्मा के मकान को सेंटर बनाया था। यहां 100 से अधिक अभ्यर्थियों को हल किया हुआ पेपर दिया गया था। एक-एक कर सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply