Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू : शनिवार-रविवार को रहेंगी सख्त पाबंदियां

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू : शनिवार-रविवार को रहेंगी सख्त पाबंदियां

  • सरकारी दफ्तरों का सारा काम, निजी कंपनियों और संस्थानों में होगा 50 फीसद वर्क फ्रॉम होम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।
आज मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए के साथ बैठक की और इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का अब तक का व्यवहार देखकर यह ज्यादा खतरनाक नहीं लग रहा है। फिर भी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किसी तरह की लापरवाही नहीं की जा सकती है।
सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली में जो भी सरकारी दफ्तर हैं, वहां जरूरी काम को छोड़कर सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। निजी कंपनियों में 50 प्रतिशत स्टाफ ही काम करेंगे।
सिसोदिया ने बताया कि बसों और मेट्रो में 50 प्रतिशत सीटों के लिये लंबी लाइनें लग रही थीं। जिससे ओमिक्रॉन के सुपर स्प्रेड होने का खतरा वहां से बढ़ गया था। इसी के चलते फैसला लिया गया है कि बसें और मेट्रो अब पूरी क्षमता के साथ चलेंगी, लेकिन बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। शनिवार और रविवार को पूरी तरह से कर्फ्यू लागू होगा।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply